दोस्तों आज हमने ढेर सारी Attitude shayari in Hindi लिख कर शेयर की है पढ़िए बेस्ट Attitude shayari in Hindi ऐसी ऐटिटूड शायरी आपने कही नहीं पढ़ी होंगी.
दोस्तो क्या आप Attitude shayari खोज रहे हैं? यहां पर images के साथ हिंदी में एटीट्यूड शायरी का बेस्ट कलेक्शन है. आप इन attitude shayari को बड़ी आसानी से कॉपी कर सकते है और ऐटिटूड शायरी images डाउनलोड कर सकते हैं और उन्हें अपने फेसबुक व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं.
Contents
Attitude Shayari In Hindi
तुम गरदन जुकाने की बात करते हो,
हम वौ है जो आंख उठाने वालो की,
गरदन पऱसाद मै बाट देते है.
किस्मत भी बादशाह उसी
को बनाती है जो खुद कुछ
करने का हुनर रखता है.
अपनी मेहनत से इतने कामयाब,
हो जाओ के तुम्हारे दुश्मन का बाप भी,
तुम्हारा कुछ भी ना उखाड़ सखे.
अगर मैं तुम्हे अच्छी नहीं
लगती तो तुम भाड़ में जाओ.
दूर हो जाने की तलब है तो,
शौक से जा बस याद रहे की,
मुड़कर देखने की आदत इधर भी नही.
मैने खेल हमेशा खुद के दम पर खेले है
इसलिए तेरे जैसे आज मेरे चेले है.
Attitude Shayari
बाप के सामने अय्याशी,
और हमारे सामने बदमाशी,
भूल कर भी मत करियो.
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा हे की,
दिल करता हे दिन भर तंग करते रहैं.
उस दिन भि कहा था और,
आज फिर सुन ले sirf उमर ही छोटी है.
लेकिन सलाम तो सारी दुनिया ठोकती है.
इमानदारी कि चादर ओढी हे,
पर जिस दिन दिमाग सटका ना,
इतिहास तो इतिहास भूगोल भी बदल देंगे.
जो बेहतर होते है उन्हें इनाम मिलता है,
जो बेहतरीन होते है उनके,
नाम पर इनाम होता है.
मुझे ही नहीं रहा शौक़ Ae मोहब्बत वरना,
तेरे शहर की खिड़कियाँ इशारे अब भी करती हैं.
Killer Attitude Shayari
हम अपने अंदाज में मस्त हैं
जरुरी नहीं की सबको पसंद आए.
विचार कर लोगे तो ठीक रहेगा
वरना समाधान तो हम कर ही देंगे.
सही को सही और गलत को गलत
कहने की हिम्मत रखता हूँ
इसलिए आजकल Rishte कम रखता हूँ.
जो लड़कियां मुझे Bad Munda कहती है
शायद उन्हें ये नहीं पता की
शाहजादे कभी सुधरे हुए नहीं होते.
भूल चुका हु मै उन लोगो को
जिनको भूल से चुन लिया था मैंने.
लोग दो नंबर का बताएंगे
हम इतना पैसा कमायेगे.
Attitude Shayari In Hindi 2 Line
मुझे तुम्हारे दिल का हकदार,
बनना है चौकीदार नहीं.
जीत हासिल करनी हो तो काबिलियत बढ़ाओ,
किस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी मिला करती है.
अगर तुम उन्हें हद से ज्यादा Attention दोगे तो,
भाईसाब अकड़ तो बढ़ ही जायेगी उनकी.
दिमाग कहता है मारा जायेगा,
लेकिन Dil कहता है देखा जाएगा.
वो आईना देख मुस्कुरा के बोली,
बेमौत मरेगा मुझ पर मरने वाला.
अपनी कमियों पर भी रखो नजर
हर बार गलती दूसरो की नहीं होती
Attitude दिखना तो बच्चो का काम,
हम तो सीधा लोगो को उनकी औकात दिखाते है.
Attitude Shayari In Hindi Text
दौलत तो विरासत में मिलती है,
लेकिन pehchan अपने दम पर बनानी पड़ती है.
Kishmat और सुबह की नीद,
कभी समय पर नहीं खुलती.
इतना गुमान मत रखो Gore रंग का,
हम दूध से ज़ादा Chai के दीवाने हैं.
वो ना मिले तो क्या हुआ,
ये ishq है कोई सौदा तो नहीं.
जहाँ sach ना चले वहां झूठ ही सही,
जहाँ hak ना चले वहां लूट ही सही.
छोटी से ज़िन्दगी है घमंड
नहीं शौक़ रखता हूँ.
Attitude Shayari 2022
अब तुम लौट कर आने की
तकलीफ मत करना
हमें एक मोहब्बत को
दो बार करने की आदत नहीं.
बुरे है हम तभी तो जी रहे है
अच्छे होते दुनिया जीने नहीं देती.
वो वक्त का खेल था जो बीत गया
अब हम खेलेंगे और वक्त देखेगा.
होश में आ जाओ तो बता देना
फिर होश उड़ा दूँगा.
याद रखना जिंदगी हर एक
Looser को Legend बनने
का मौका ज़रूर देती है.
अब ख्वाहिश नही रही तेरी
जिंदगी अच्छी चल रही है मेरी.
Hatke Attitude Shayari
अपना भला कौन क्या बिगाड़ेेगा,
अपनी तो किस्मत उसने लिखी है,
जिसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.
चार दिनों की इश्क हम करते नहीं,
और हम गांव के Aashiq हैं,
हर किसी पे मरते नहीं.
ना तो बिका हूँ ना ही कभी बिक पाऊंगा,
ये ना samaj मै भी हज़ारो जैसा हूँ.
किसी के पैर में गिरकर कामयाबी,
पाने के बदले अपने पैरो पर चलकर,
कुछ बनने की ठान लो.
तुझे तो हमारी मोहब्बत ने मशहूर,
कर दिया वरना तू सुर्खियों में रहे,
तेरी इतनी औकात नहीं.
जिन लड़कियों के
कोई ब्वॉयफ्रेंड नहीं है
वो सब मेरी फेवरेट हे सबको मेरा प्यार!
Boy Attitude Shayari
हमारी Takat का अंदाजा हमारे,
जोर से नही दुश्मन के,
Shor से पता चलता है.
अपने हसीन होंटो को किसी,
पर्दे से छिपा लिया करो,
हम जरा गुस्ताख़ लोगो मैं से है,
नज़रो से चुम लिया करते है.
शेर अपनी ताकत से King कहलाता है,
Becouse जंगल मे चुनाव नही होते.
जिनकी नज़रों में हम अच्छे नही,
वो अपनी आँखो का इलाज करवा सकते है.
औकात क्या होती है तुम्हे हम बताएंगे
जरा वक्त आने दो हम सबको नचायेगे.
हालात ने तोड़ दिया हमें,
कच्चे धागे की tarah वरना,
हमारे वादे भी कभी ज़ंजीर हुआ करते थे.
Girl Attitude Shayari
काम करो ऐसा की पहचान बन जाये,
हर कदम चलो ऐसे की निशान बन जाये,
यह जिंदगी तो सब काट लेते है,
जिंदगी ऐसे जियो की मिसाल बन जाये.
हर एक चीज में खूबसूरती होती है
लेकिन हर कोई उसे नहीं देख पाता
Attitude जो कल था वो आज है,
जिंदगी ऐसे जियों जैसे बाप का राज है.
घायल करने के लिए लोग हथियार चलते है
मेरी तो स्माइल ही काफी है
कभी मुहँ में उसका नाम तो कभी,
सिगरेट का साथ मेरे होठों ने,
हमेशा चिंगारियाँँ ही पसंद की.
तेरे चेहरे में वो जादू हैं,
के हर पल मेरे दिल को,
इसकी Khushbu आती रहती हैं.
हमारी नज़रों से ज्यादा उम्मीद मत रख
हमे तो आदत है प्यार से मुस्कुरा कर देखने की.
Gajab Attitude Shayari in Hindi
एक बार वक्त को बदलने दो
तुने सिर्फ बाजी पलटी है
मैं जिंदगी ही पलट दुँगा.
इस सफर में नींद ऐसी खो गयी
हम ना सोये रात थककर सो गई.
सिर्फ़ दिखावे का अच्छा हूं
वर्ना बुरे होने से भी बुरा हूं.
रोज़ रोज़ जलते हैं 🔥
फिर भी खाक़ न हुए
अजीब हैं कुछ ख़्वाब भी
बुझ कर भी राख़ न हुए.💨
तेरा गुरुर ऐसे तोड़ेंगे
देखने वाले भी हाथ जोड़ेंगे.
घायल तो यहां हर एक परिंदा
है लेकिन जो फिर से उड़
सका वही जिंदा है.
Royal Attitude Shayari
इंसान के पास दिमाग होना चाहिये
खोपड़ी तो भूतो के पास भी होती है.
सहने की हिम्मत रखता हू तो
Tabaah करने का हौसला भी रखता हु.
कोशिश करते करते कामयाब हो जाऊंगा
एक दिन नालायक से नायाब हो जाऊंगा.
तेरा घमंड ही तुझे हरायेगा
मैं क्या हूँ ये तुझे Waqtबताएगा.
समय समय का खेल है Bete
जिसका आ गया वो छा गया.
पानी अगर शांत हैं तो
गहराई से मजाक नहीं करते.
Single Boy Attitude Shayari
कमियाँ तो बहुत है मुझमे
पर कोई निकाल कर तो देखे.
कहने लगे वो कि तुम बदतमीज़ हो
हमने कहा हुज़ूर Nihayat भी बोलिए.
सुन ये मत समझ हम तेरे क़ाबिल नहीं
तड़प रहे हैं वो जिन्हे मिले नहीं हम.
नाम बनाने के लिए कभी कभी
अपना नाम भी बदनाम करना पड़ता है.
सिकंदर तो हम अपनी मर्जी से है
पर हम दुनिया नहीं Dil जितने आये हे.
Girls Ke Liye Attitude Shayari
खवाहिश नही मुझे मशहूर होने की,
आप मुझे पहचानते हो,
बस इतना ही काफी है.
माँ ने सिखाया चीजो को,
सही जगह पर रखना,
और baap ने सिखाया लोगो को,
उनकी औकात में रखना.
ख्वाब टूटे है मगर हौंसले जिन्दा है,
हम तो वो है जिन्हें देख के,
मुश्किलें भी शर्मिंदा है.
खामोश ही रहने दो मुझे
यकीन मानो
मैं जवाब बहुत बुरा देती हूँ
हम थोड़ी सी Style क्या मारे,
दुश्मनों की आँखे बड़ी हो गयी,
अभी तो Entry मारी हैं,
आगे-आगे देखो होता हैं क्या.
बातो को मेरी तुम भुला न सकोगे,
लड़की हूँ मै बिंदास लेकिन,
तुम पटा ना सकोगे.
अपनी कमजोरी का जिक्र कभी ना करना,
Beacouse लोग कटी पतंग को जमके लूटते है.
Zindagi Attitude Shayari in Hindi
जिंदगी मै सिर्फ़ दो ही नशा करना,
जीने के लिए यार और,
मरने के लीये प्यार.
अगर जींदगी मे कुछ पाना हो,
तो तरीके बदलो ईरादे नही.
अब मत खोलना मेरी जिंदगी की,
पुरानी किताबों को जो था वो मैं रहा नहीं,
जो हूँ वो किसी को पता नहीं.
इतनी देर भी मत कर देना
कि Dreams केवल सपने ही रह
जाये और उम्र निकल जाये
ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत है सब कहते थे.
जिस दिन तुझे देखा yakin भी हो गया.
कुछ पाने के लिए कुछ खोना नहीं,
कुछ करना पड़ता है.
Khatarnak Attitude Shayari
विश्वास वह शक्ति है,
जिससे उजड़ी हुई दुनिया में,
प्रकाश लाया सकता है.
बुरे हम कल भी नहीं थे
और अच्छे आज भी नहीं हैं
जो सपने देखने की हिम्मत रखते है,
वो पूरी दुनिया जीत सकते है.
जितना बदल सकते थे
ख़ुद को बदल लिया
अब जिसको शिकायत है
वो अपना रास्ता बदले.
बदल रही हे जिंदगी बदल रहे हे,
अन्दाज जीने के बदल रहे हे लोग,
खंजर छुपाये बेठे है अपने भी अपने सीने मे.
क्या खूब रंग दिखती है ज़िन्दगी,
क्या इत्तेफ़ाक़ होता है प्यार में उम्र नहीं होती,
पर हर उम्र में प्यार होता है.
कुछ रिश्ते मुनाफ़ा नहीं देते,
पर ज़िन्दगी को अमीर बना देते है.
ऐटिटूड शायरी इन हिंदी
अपनी तकदीर तो खुद ही लिखनी पड़ती है,
चिट्ठी नहीं है जो किसी और से लिखवा ले.
हमारे कारनामे देखो
हैसियत समझ जाओगे अपनी.
जानता हूँ मै कहाँ तक है उड़ान इनकी,
आखिर मेरे ही हाथ से निकले परिंदे है ये.
मेरे बारे में socha करो,
तुम्हारी सोच में इजाफा होगा.
3-4 दिन से धूप बहुत तेज हो रही है
फिर भी आज कल लोग धूप से नही
मुझसे ही जल रहे है
ज़िन्दगी की राहों में ऐसा अक्सर होता है,
फैसला जो मुश्किल हो वो ही बेहतर होता है.
बहुत से आए थे हमें गिराने,
कुछ ना कर पाए बीत गए ज़माने.
Dosti Attitude Shayari
अपना तो बस एक असूल️ हैं
Smile करो दिल से और
दोस्ती निभाओ जीगर से.
दोस्तो से टूट कर रहोगे तो कुत्ते
भी सतायेंगे
और दोस्तो से जुड़ कर रहोगे
तो शेर भी घबरायेंगे.
रखते हैं मूँछो कोताव देकर
यारी निभाते हैं जान देकर
खौफ खाती है दुनिया हमसे
क्यूँकि हम जीते हैं शेर की दहाड़ लेकर.
दोस्त का ऑन लाइन आने का
इंतजार करना भी सच्ची दोस्ती हैं.
दुश्मन को जलाना और दोस्तों के लिए
जान की बाज़ी लगाना हमारी फितरत है.
रेगिस्तान भी हरे हो जाते है
जब अपने साथ
अपने दोस्त खड़े हो जाते है.
Hindi Me Attitude Shayari
चलो फ़िर से हौले से मुस्कुराते हैं
बिना माचिस के ही
लोगों को जलाते हैं.
उखाड़ लो जो उखाड़ सकते हो
घंटा फर्क नही पड़ता.
दुआएँ और आशीर्वाद
झोली भरकर कमाओ
क्योंकि दौलत और
शोहरत साथ नहीं जायेंगे.
जिंदगी मिली है तो कुछ बनकर दिखाओ
आज वक्त खराब है तो क्या
एक दिन इसे बदल कर दिखाओ.
लड़की की हँसी और कुत्ते की खामोशी पर
कभी भरोसा नहीं करना चाहिए.
शेर के पाँव में अगर काँटा चुभ जाए
तो उसका ये मतलब नहीं
की अब कुत्ते राज करेंगे.
Best Attitude Shayari
माना की ऊंचाई पर चढ़ना कठिन होता है,
लेकिन ऊपर से नज़ारा भी अलग होता है.
कुछ लोग मिलके कर रहे है
मेरी बुराई तुम बेटे इतने सारे,
और मै अकेला मचा रहा हूँ तबाही.
दुनिया को छोड़ो सबसे पहले
उसे खुश रखो जिसे तुम रोज
आयने में देखते हो.
एक अजीब सी बस्ती में ठिकाना है मेरा,
जहाँ लोग मिलते कम झाकत्ते ज्यादा है.
प्यार करता हु इसलिए
फ़िक्र करता हूँ नफरत करुगा
तो जिक्र भी नही करुगा.
जहाँ तुम्हारा डर खत्म हो जाता है,
वहां से हमारा कहर शुरू होता है.
Attitude Shayari in Hindi English
जिन्हें हमने अपना समझा वो आज,
गैरों में है हमें दिखाते थे जो औकात,
वो आज किसी और के पैरों में है.
jinhe hamne apna samjha vo aj,
gairo me hai hame dikhate the,
jo aukat vo aj kisi aur ke pairon me hai.
शेर के पाँव में अगर काँटा चुभ जाए,
तो उसका ये mean नहीं,
की अब कुत्ते राज करेंगे.
sher ke pav me agar kanta chubh jaye,
to uska ye mean nahi,
ki ab kutte raaj karenge.
मुश्किलें जरूर है मगर ठहरा नहीं हूँ मै,
मंजिल से ज़रा कह दो अभी पहुँचा नहीं हूँ मै.
mushkile jarur hai magar
thahra nahi hu mai,
manjil se jara kah do,
abhi pahuncha nahi hun mai.
अक्सर धोखा वही लोग देते है,
जो धोखे से पैदा होते है.
aksar dhokha vahi log dete hai,
jo dhokhe se paida hote hai.
Cool Attitude Shayari Hindi
खौफ तो आवारा kutte भी मचाते हैं,
पर दहशत हमेशा शेर की रहती है.
मरूँगा 10 गिनूंगा एक,
यकीन नहीं आता तो,
ऊँगली करके देख.
अपने अंदाज़ में जियो,
दुसरो को नज़र अंदाज़ करके.
अपने नाम की दहशत मत दिखा बेटे,
क्यूंकि बिन पर के कबूतर कभी,
उड़ान नहीं भरा करते.
अपनी औकात में रहना सीख बेटा.
वर्ना जो हमारी आँखों में खटकते है,
वो श्मशान में भटकते है.
हमें कौन डराएगा मौत के मंजर से,
साला हम तो पिछवाड़ा भी,
खुजाते हैं खंजर से.
New Attitude Shayari Hindi
वैसे तो बहुत बड़ा दिल है मेरा
पर हर किसी की औकात नहीं
वहां रहने की.
टूटा हुआ मगर हारा नही हूँ
अकेला हु पर बेसहारा नही हूँ.
ज़िन्दगी अगर एक जंग है
तो अपना Attitude भी दबंग है.
जिस अमूल का तुम दूध पीते हो
हम उसके कच्छे पहनते हैं.
Shayari का अभी क्या लिखना
समय आने दो इतिहास लिख देंगे.
मेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगे
हजारो मशहूर हो गए
मुझे बदनाम करते करते.
Love Attitude Shayari In Hindi
दिल से निकल जाओ बस,
इतना एहसान कर दो,
बेवफाई का किताब हम ले लेंगे तुमसे.
देखते हैं अब क्या मुकाम आता है
सूखे पत्ते को Ishq हुआ है बहती हवा से.
अभी तो हम मैदान में उतरे ही नहीं,
और लोगों ने हमारे चर्चे शुरू कर दिये.
आसान नही हे उस शख्स को समझना
जो जानता सब हे लेकिन बोलता कुछ नही!
वो लोग मुझे ज़िन्दगी जीने का,
तरीका बता रहे है जिनकी औकात,
मेरे Attitude के बराबर भी नहीं.
ये मत समझ तेरे काबिल नहीं है हम,
तड़प रहे हैं वो जिन्हे हासिल नहीं है हम.
न कहा करो हर बार की,
हम छोड़ देंगे तुमको,
न हम इतने आम हैं
न ये तेरे बस की बात है.
देखते ही खिल उठती हैं तबियत मेरी
लगता हैं मेरे हर रोज की दवा हो तुम.
Attitude Wali Shayari
ज़िंदगी से हम अपनी कुछ उधार नही लेते,
कफ़न भी लेते है तो अपनी ज़िंदगी देकर.
ज़िन्दगी अगर एक जंग है,
तो अपना Attitude भी दबंग है.
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में,
ए सनम मेरी पहली और,
आखिरी आरज़ू बस तुम हो.
तेरे सिवा मैं अपना चॉकलेट किसी को ना दूँ,
दिल तो बहुत दूर की बात हैं.
मैं तेरे नसीब कि बारिश नहीं,
जो तुजपे बरस जाऊं,
तुजे तक़दीर बदलनी होगी,
मुझे पाने के लिए.
Sad Attitude Shayari
चलो थोड़ा अकेला जिया जाएं
दिल दुखाने वालों से
थोड़ा किनारा किया जाएं.
एक दो दिन की नहीं
पूरे जीवन की कहानी का
हिस्सा हो तुम मेरा.
जमाना क्या लूटेगा हमारी खुशियां
हम तो खुद अपनी खुशिया
दुसरो पर लूटकर जीते हैं.
पा लेने की बेचैनी और खो देने का डर
बस इतना सा है ज़िंदगी का सफर!
अपने ही Dukh महसूस नहीं होते
मुझे इस दुनिया ने पत्थर बना दिया.
मुझे सोच समझ कर खोना
मैं दुबारा नहीं मिलता.
Related Posts
- Royal Attitude Status in Hindi
- फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी
- Yaad Shayari in Hindi
- Short Quotes in Hindi One Line
- Love Quotes In Hindi